दरभंगा। कोरोना वायरस से जंग को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन में बिहार की दरभंगा जिला पुलिस एक बच्चे का जन्मदिन मनाने केक लेकर न सिर्फ उसके घर पहुंची बल्कि परिवार वालों के साथ मिलकर उसका जन्मदिन भी मनाया। शहर के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार के पुत्र वेध का चौथा जन्मदिन था। लॉकडाउन की परवाह किये बिना पिता बच्चे के लिए केक खरीदने सड़क पर निकले तो पुलिस ने उन्हें रोका और लॉकडाउन का हवाला देकर वापस घर भेज दिया। डंडे का खौफ दिखाकर घर भेजने वाली पुलिस शाम में उसके घर केक लेकर पहुंच गई और बच्चे का जन्मदिन मनाकर पुलिस-पब्लिक प्रेम का संदेश भी दिया।वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन शाम में बच्चे और उसके परिजनों को बड़ा सरप्राइज देते हुए एक बड़ा केक, चॉकलेट और गिफ्ट पैक लेकर उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चे का बर्थडे मना कर उसका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सोशल डेस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया है।
नासिर हुसैन,