दरभंगा। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शराबबंदी कानून को तोड़ने का एक और मामला सामने आया है। जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बेर चौक के पास बिना लाइसेंस के चल रही दवा की दुकान से शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। शनिवार को पुलिस ने हंटर डॉग के साथ यहां छापा मारकर 33 बोतल विदेशी शराब के साथ आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी रघुवंश कुमार भानु ने बताया कि बेर चौक पर बिना लाइसेंस के चल रहे दवा दुकान में छापामारी की गई। दुकान के अंदर के कमरे में कुछ लोगों को शराब दी जा रही थी। हालांकि, वहां मौजूद लोग पिछले दरवाजे से फरार हो गए। भानु ने बताया- दवा दुकानदार फुलेश्वर भगत और उसके बेटे गणपति भगत को गिरफ्तार कर लिया गया। दुकानदार का बेटा बाइक से शराब की होम डिलीवरी करता था। बाइक की डिक्की से दो बोतल शराब मिली। दवा दुकान की तलाशी में 33 बोतल शराब जब्त की गई।