बेनीपुर: कोरोना महामारी के बीच अन्य प्रदेशों से बहुतायत संख्या में प्रवासियों की आने की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सभी प्रवासियों को कोरोन्टायन करने की तैयारी में जुट गई है .इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में तीन नये क्वरंटायन सेंटर बनाया गया है. उक्त जानकारी देते हुए सीओ पंकज कुमार झा ने कहा कि बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा बी एड कॉलेज बहेड़ा एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर को नये सेंटर के रूप में विकसित किया गया है .जहां 300 लोगों की रहने की व्यवस्था की गई है .यहां लोगों को रहने खाने आदि की व्यवस्था की जा रही है. सी ओ झा ने कहा की इससे पूर्व से बहेड़ा उच्च विद्यालय बहेड़ा अयाची बालिका महाविद्यालय बहेड़ा एवं उच्च विद्यालय नवादा को क्वरंटायन सेंटर बनाया जा चुका है .बहेड़ा उच्च विद्यालय बहेड़ा एवं नवादा में पीएचडी विभाग से दो-दो चापाकल एवं शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि यह सारी व्यवस्था सरकारी व्यवस्था के तहत भारी संख्या मे ट्रेनों से प्रवासियों की इने की पुर्व सूचना के तहत की जा रही है .
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा