दरभंगा।आखिरकार दरभंगा भी कोरोना वायरस से अछूता नही रहा।जिला प्रशासन द्वारा दिन रात मेहनत के बाबजूद एक चूक ने जिला को भी अछूत नही रहने दिया और कोरोना वायरस को लेकर दूसरे राज्यों से आराम से दरभंगा पहुँच गया।चौकाने वाली बात तो यह है कि पुलिस शब्जी खरीदने वाले को रोक कर पूछताछ करती है तो फिर दूसरे राज्यो से एम्बुलेंस से दूसरे राज्यों से बिहार की सीमा में घुस गया जबकि बिहार की सीमा सील होने के बाद भी बिहार के सीमा में घुस कर बड़े ही आराम से दरभंगा की सीमा में भी घुस गया ।इस दौरान किसी ने सीमा पर जांच नही किया ।सबसे बड़ी बात यह है कि जब दरभंगा की सीमा में एम्बुलेंस घुसा तो क्यों नही पुलिस पूछताछ किया ।कोरोना बीमारी के साथ आये एक व्यक्ति खुद तो संक्रमित हुआ ही साथ साथ अपने परिवार और सगे संबंधियों को सकते में दाल दिया है।इतनी बड़ी चूक की जिम्मेवार आखिर कौन।
मोहन चन्द्रवंशी, संवाददाता