प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के बचाव को लेकर कई बातें की हैं व साथ ही इसके खिलाफ लड़ाई के मुद्दे को लेकर सारे राज्यों के मुख्यमंत्रियों बीच-बीच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के ज़रिए वह बातें भी कर रहे हैं और ऐसी ही सारे मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा उनका 11 मई, 2020 की शाम तीन बजे से शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मैराथन बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से राय ली जा रही। इस खास बैठक को सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ही संबोधित किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस खास मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा है कि सभी राज्य मिलकर काम कर रहे हैं… और तो और कैबिनेट सचिव, राज्यों के सचिव से लगातार संपर्क में भी हैं। पीएम मोदी ने सलाह दी है कि अधिक फोकस रखें और सक्रियता ज़रूर से बढ़ाएं। आप संतुलित रणनीति से ही आगे बढ़ें, चुनौतियां क्या हैं, मार्ग क्या होगा, इस पर अवश्य काम करें।
आगे पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे… भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ है… राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट और बढ़ सकता है… हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं… यह बड़ा विषय रहा और इसमें हम सब की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि – हमारे प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे, लेकिन मनुष्य का मन है और हमे कुछ निर्णय बदलने भी पड़े… गांव तक यह संकट ना पहुंचे यही अब सबसे बड़ी चुनौती है और आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव ज़रूर से दें।
प्रिया सिन्हा