जयपुर. ग्रामीण अंचलों में लोग सदियों से प्रकृति के इशारों से मौसम (Weather) का मिजाज भांपते आये हैं. भीषण गर्मी की आंच में झुलस रहे प्रदेश के लोगों के लिए इस बार प्रकृति (Nature) ने राहत की ओर इशारा किया है. प्रकृति इस बार मानसून अच्छा (Good monsoon) रहने के संकेत दे रही है. ये संकेत टिटहरी पक्षी द्वारा दिए गए अंडों से बखूबी समझ में आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून राजस्थान में करीब 13 दिन की देरी से 28 जनू तक प्रवेश करेगा.
काजल सिंह