लेह लद्दाख में आर्मी में तैनात सेना का जवान सुनील चाइना बॉर्डर पर मारा गया. इस खबर पर पुरे सारण मे शोक की लहर दौर गई. लेकिन सारण का बेटा अपनी जान की बाजी लगा कर चीन से लड़ रहा हैं. बेटा पर सभी को नाज हैं. । मरने की तरह पूरे शहर में फैल गई. खबर की जानकारी मिलते हैं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय सैनिक के घर पहुंचे. सेना सूत्रों से कंफर्म किया गया. सुनील नहीं मरे हैं.सुनील दो भाइयों में सबसे बड़ा हैं, और पिताजी भी फौज से रिटायरमेंट के बाद जबलपुर में किसी सरकारी बैंक में ड्यूटी में तैनात हैं।घटना की सूचना जैसे ही सुनील की पत्नी मेनका देवी को विभागीय स्तर से मोबाइल से बात होने के बाद खुशी लोटा. सुनील दो भाइयों में सबसे बड़ा है वही छोटा भाई अनिल पटना से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कोलकाता में लोक डॉन कब पहले होटल खोला था।चाइना बॉर्डर पर तैनात जवान सुनील कुमार दो भाई
में बड़ा था। पिता सुखदेव राय।छोटा भाई अनिल कुमार,चाचा रबिन्द्र राय, बीरेंद्र राय,माता चंद्रावती देवी,पत्नी मेनका देवी,पुत्री तीन वर्ष की रौशनी कुमारी सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था.
सेना सूत्रों से बात होने के बाद दिघरा समेत पूरे सारण में खुशी दौड़ पड़ा. और सभी लोग चीन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे.
नित्यानंद की रिपोर्ट.