नियम की अवहेलना करने पर वी मार्ट मॉल के मालिक और मैनेजर पर नगर थाना में एफ आई आर दर्ज. राजकुमारगंज स्थित वी मार्ट मॉल में शनिवार को छापामारी के दौरान सदर अनुमंडल अधिकारी , राकेश कुमार गुप्ता ने पहुंचकर वी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया। शुक्रवार को वी मार्ट मॉल खुली हुई पाई गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कार्यवाही हुई सील के बाद मालिक व मैनेजर के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। सम्बंधित मॉल के खुल पाए जाने व पुष्टि होने के बाद शनिवार की सुबह पहुंचकर मॉल को नगर निगम के कर्मियों द्वारा सील कराया गया। जानकारी देते हुए सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता वी मार्ट मॉल के मालिक व मैनेजर के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आदेश का पालन सभी को हर हाल में करना होगा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी बताते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बढ़ रहे को देखते हुए प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है। और सभी मॉल को बंद करने का जिसमें सभी को सहयोग करना आवश्यक है वही बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई हो रही है जो लगातार जारी रहेगी। आवश्यक कार्यों को छोड़कर सभी संस्थान दुकान सुबह के 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक ही खुलेंगे 5:00 बजे के बाद खुले पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी बिना मास्क लगाकर दुकान चलाने वाले पिया बिना मास्क के आए लोगों को सामान देने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा