पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी जो इस समय तमिलनाडु के वेल्लोर जेल में अपनी सजा काट रही है उसने 20 जुलाई, 2020 की रात को जेल के अंदर ही आत्महत्या करने की कोशिश की।
वहीं, नलिनी के वकील की मानें तो पिछले 29 साल से जेल में बंद नलिनी के साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि उसने खुदकुशी करने जैसा इतना बड़ा कदम उठाया है। वकील आगे यह भी कहा कि उसका जेल में कथित तौर पर एक कैदी से झगड़ा हुआ था। जान लें कि जिस साथी कैदी के साथ नलिनी का झगड़ा हुआ था वो भी उम्र कैद की सजा के लिए जेल में बंद है। उस कैदी ने जेलर से झगड़े की शिकायत की जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
वकील ने आगे बताया कि नलिनी ने पहले कभी ऐसा नहीं किया इसलिए इसकी असल वजह जानने की कोशिश की जा रही है। वकील की मानें तो नलिनी का पति मुरुगन भी राजीव गांधी हत्याकांड में जेल के अंदर बंद है। उसने अनुरोध किया है कि उसकी पत्नी को वेल्लोर जेल से पुझल जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। गौरतलब है कि यह पूरा मामला अदालत में मुरुगन की मांग को उठाया जाएगा।
प्रिया की रिपोर्ट.