चाईबासा – सोनुवा में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड, जिला पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों तरफ सैकड़ों राउंड हुई फायरिंग, जवानों को भारी देख माओवादी जंगल की ओर भागे, फायरिंग के बाद पोड़ाहाट जंगल में सर्च आपरेशन जारी।
चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनूवा थाना इलाके के जंगल में नक्सलियों ने डेरा डाला हुआ है। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया जहा दोनों तरफ से भरी गोली बारी हुई है।
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
श्रीधर राजू /संपादक समन्वयक.