अजित सिंह, झारखण्ड ब्यूरो /डकरा : एनके एरिया रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा बुधवार को डकरा के अंबेडकर पार्क में 12 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की मौजूद थे मंच को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा की रैयत विस्थापितों की हक और अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी हर वक्त रैयत विस्थापितों के साथ खड़ा हूं मंच को रैयत विस्थापित मोर्चा के एनके एरिया अध्यक्ष वीगन सिंह भोक्ता,रंथू उरांव,अब्दुल्ला अंसारी,सरस्वती देवी खलारी प्रमुख सोनी तिग्गा, नेहा उरांव, रतिया गंझू, इकबाल हुसैन, नरेश गंझू,धनराज भोक्ता, नागेश्वर महतो, तेजी किस्पोट्टा,इंदिरा देवी तुरी ,आदि लोगों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम से पूर्व रैयत विस्थापित मोर्चा की ओर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मंच का संचालन अमृत भोक्ता,राम लखन गंझू, के किया गया।इस दौरान दीपमाला देवी , शीला देवी, विनय खलखो ,अनीता देवी, सुनीता देवी, विनय उराव ,राजेंद्र उरांव, सुनीत देवी,बाजो देवी, दामोदर गंझू,प्रभाकर गंझू, शिवनारायण लोहरा ,अरुण यादव ,प्रेम साव, दिनेश गुप्ता ज्योति महाराज ,सूरज मुंडा, नारायण यादव ,वीरेंद्र यादव, मुकद्दर लोहरा, विष्णु कुमार ,बासुदेव ठाकुर ,योगेंद्र गुप्ता, अखिलेश साव, तौहीद अंसारी ,कुलदीप प्रसाद, बिगु गंझू, जगदीश गंझू, सोनू आदि सहित हजारों की संख्या में रैयत विस्थापित मौजूद थे.