लुधियाना पंजाब जमालपुर स्थित लवली होटल में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (प्रवासी सेल) की तरफ से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल समाज के कुछ अहम समस्या पर चर्चा की गई। कांग्रेस प्रवासी सेल के वाइस चेयरमैन कामरेड चितरंजन ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया पूर्वांचल समाज की सभ्यता और संस्कृति बहुत पुरानी है। इसमें पूर्वांचल और पंजाब का रिश्ता नाखून मांस की तरह है। पंजाब की तरक्की में पूर्वांचल के लोगों का योगदान है। पूर्वांचल के लोग खेत खलिहान से लेकर कारखानों में खून पसीना बहाकर काम करते हैं। लेकिन अभी पूर्वांचल समाज को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे प्रशासनिक कार्य हेतु किसी तरह का कोई भी कार्य करना है। तो बिना पैसे लिए और बिना भेदभाव कोई काम नहीं होता। उसके बाद बड़ा मुद्दा आवाजाही का साधन, आज उद्योग को भारी नुकसान सिर्फ़ कारण से हो रहा है। क्योंकि बहुत सारे पूर्वांचल लुधियाना छोड़कर पैदल चले गए और आज जब वह किसी साधन से वापस आ रहे हैं तो बसों को रोक लिया जा रहा है। पुलिस टुकड़िया बनाकर बसों को घेर रही है और सरकार द्वारा कोई साधन नहीं बन पा रहा है तो इसके ऊपर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा सरकार द्वारा लगाए प्रवासी सेल के चेयरमैन नाकाम साबित हुए लॉकडाउन में भी महामारी में भी और जीरो ग्राउंड पर भी उनके द्वारा आज तक वंचित समाज के लिए कोई भी काम नहीं किया गया। जब समाजसेवियों द्वारा या कांग्रेस और वर्करों द्वारा कार्य किया जाने लगा तो माननीय सांसद जी के कहने पर चेयरमैन साहब घर से निकले और थोड़े से लोगों को राशन मुहैया करवा कर फोटो खिंचवा कर उसी फोटो को अपने कार्य का जरिया बनाते, और घर चले जाते। प्रवासी सेल के चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कामरेड चितरंजन ने कहा चेयरमैन साहब के द्वारा शराब बिकवा ना अवैध गैस की दुकान चलाना हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को पुरजोर खराब करना पंजाब में गैर कांग्रेस पार्टी से धरना प्रदर्शन करवाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना थाने चौकी में दलाली करना जैसे गंभीर आरोप लगाए इस मौके पर कामरेड चितरंजन वाइस चेयरमैन प्रवासी सेल, संजय कुमार को चेयरमैन प्रवासी सेल, निरंजन कुमार वाइस चेयरमैन प्रवासी सेल, प्रशांत वाइस चेयरमैन प्रवासी सेल, मोहम्मद शहजाद, कमलेश्वर कुमार, हरिंदर वर्मा, सुरजीत शर्मा, राज सिंह राजपूत,डॉ. संजय, प्रदीप कुमार, वरिंदर कश्यप, प्रशांत चौबे, निरंजन मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.