अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक भूमि पूजन की तैयारी चल रही है, इसलिए भव्य मंदिर की नींव में इस्तेमाल करने के लिए 11 पवित्र स्थानों से मिट्टी और जल अयोध्या भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले विहिप ने हिंदू ,जैन मंदिरों और सिख गुरुद्वारों से एकत्रित किए गए 11 पवित्र स्थलों से पानी और मिट्टी को अयोध्या तक पहुचा दिया है।
निम्नलिखित 11 पवित्र स्थानों से मिट्टी एकत्र की गई है और 5 अगस्त को होने वाले धार्मिक आयोजन से पहले अयोध्या ले जाया गया है:
- सिद्ध कालका पीठ
- प्राचीन भैरव मंदिर
- रुद्वारा शीश गंज
- गौरी शंकर मंदिर
- श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर
- प्राचीं हनुमान मंदिर
- प्राची शिव नवग्रह मंदिर
- प्राची काली माता मंदिर
- श्री लक्ष्मी नारायण (बिड़ला) मंदिर
- भगवान वाल्मीकि मंदिर
- बद्री भगत झंडेवालान मंदिर, करोल बाग
इसके अलावा, देश भर में विभिन्न नदियों के पवित्र जल को आधारशिला समारोह के लिए अयोध्या भेजा जा रहा है।