दरभंगा -नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्लूइस गेटों के बंद रहने के कारण कुछ मुहल्लों मे जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है । इसके समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं । महापौर बैजंती खेड़िया ने बताया कि जल निकासी के लिए भीगो, डी एम सी एच, वार्ड नंबर 10,20,30 तथा 44 मे पंपसेट लगाया गया है जिससे जल निकासी की जा रही है । उन्होने कहा कि नगर निगम ने अपने फंड से 25 एच पी का 2, 10 एच पी का 6 तथा 5 एच पी 6 पंपिंग सेट खरीद की है जिसे लगाया जा रहा है । महापौर ने कहा कि अभी शहर का अनेक वार्ड बाढ़ के पानी मे डूबा हुआ है और दूसरी ओर बहुत से मुहल्लों मे वर्षा जल के जमाव के कारण लोगों को परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है । उन्होने कहा कि अभी प्राकृतिक आपदाओं ने एक साथ कहर बरपाना शुरु कर दिया है । उन्होने आमजन से अपील की है कि विपदा के इस घड़ी मे घबड़ाने के बजाय धैर्य से काम लें । आपसी वैमनस्यता को त्यागकर हम सभी को एकजुट होकर परिस्थिति का मुकाबला डटकर करना चाहिए । दरभंगा नगर निगम इस विपदा की घड़ी मे आपके साथ है । महापौर ने कहा कि वर्षा यदि रुक जाती है तो जल निकासी शीघ्र ही हो जाएगी । उधर बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार शीघ्र ही प्रति परिवार छह छह हजार रुपये उनके खाते मे आ जाएंगे । इसके लिए कहीं कोई पैरवी या पहुंच की आवश्यकता नही है । महापौर ने आज भीगो मुहल्ला मे जहाँ पंपिंग सेट लगाया गया है उस जगह का निरिक्षण भी किया । इस अवसर पर वार्ड 37के पार्षद रियासत अली ,वार्ड पार्षद 38 के पार्षद अनवर साहब वार्ड 32 के पार्षद मुन्ना अंसारी वार्ड 31के पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी वार्ड 39 की पार्षद नुसरत आलम ,अल्लन खान ,पूत्तू खान ,सरफे आलम तमन्ने, कैश खान, अर्शी अंसारी. ज्याउल्लाह अंसारी. पूत्तू खान आदि के साथ आम जनता भी मौजूद थे । यहां लगे पंपिंग सेट से दस वार्डों को जल जमाव से राहत मिलेगी ।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा