बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है और ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अकेले चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन बातों को गलत ठहरा दिया है।
वहीं, देखा जाए तो लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में खींचतान काफी बढ़ गई थी और यहां तक कि लोजपा और जेडीयू के कई नेता एक-दूसरे पर आरोप व प्रत्यारोप भी लगा रहे थे लेकिन भाजपा अध्यक्ष ने फिलहाल इस पर विराम लगा दिया है।
दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने 23 अगस्त, 2020 को बिहार चुनावों के मद्देनजर बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह कहा कि – भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया उन्हें न सिर्फ भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि सहयोगी दलों के कंधों को भी मजबूती देनी होगी।