लुधियाना में मानवता के हित के लिए एव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशानुसार, जिलाधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने देर शाम स्थानीय घण्टा घर के पास नगर निगम के रैन बसेरा में जरूरतमंदों को कंबल और जूते बांटे। इस मौके पर अमरजीत बैंस, अतिरिक्त उपायुक्त और ऋषि पाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम उपस्थित थे।
जिलाधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि चल रही शीत लहर के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय ने राज्य के सभी उपायुक्तों को धनराशि भेजी थी, जिससे कंबल और जूते का प्रबंध किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी बेघरों को आश्रय प्रदान करेगा ताकि उन्हें मौजूदा सर्दियों के मौसम में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेघर और जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी भिखारी या बेघर व्यक्ति इस सर्दी में अपने सिर पर छत या कंबल के बिना रात ना गुजारे। श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने समाज के सभी वर्गों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए लोगों से रेडक्रॉस सोसाइटी को यथासंभव दान देकर जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की, ताकि उनकी मदद जरूरतमंदों तक पहुंच सके।
निखिल दुबे/संवाददाता