मुंबई के आजाद मैदान में किसानों की विशाल रैली, शरद पवार-आदित्य ठाकरे भी होंगे शामिल.मोदी सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों की वापसी को लेकर किसानों के आंदोलन का आज 61वां दिन है. 26 जनवरी को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस ने मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने कहा कि किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे. परेड का रूट आज फाइनल किया जाएगा. वहीं, महाराष्ट्र के 21 जिलों के हजारों किसान आज मुंबई के आजाद मैदान में विशाल रैली करने जा रहे हैं. ये किसान शनिवार को नासिक जिले में इकट्ठे हुए और 180 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मुंबई के लिए रवाना हुए थे.दूसरी ओर, किसानों के इस ट्रैक्टर मार्च पर बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की नजर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें इंटेलीजेंस इनपुट मिल रहे है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन इस ट्रैक्टर रैली में कोई गड़बड़ी फैला सकते हैं. पुलिस के मुताबिक, उन्हें हाल ही में 308 ऐसे ट्विटर हैंडल का पता चला है जो किसानों की इस ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए बनाए गए है.ट्रैक्टर मार्च पर आतंकी साजिश की आशंका, पुलिस ने ब्लॉक किए 308 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल.सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर पंजाब-हरियाणा से ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला जारी.ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्वक आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी.आजाद मैदान की रैली को संबोधित करेंगे शरद पवार, बालासाहेब थोराट और आदित्य ठाकरे.महाराष्ट्र के 21 जिलों के हजारों किसान की मुंबई के आजाम मैदान में रैली.किसानों के इस ट्रैक्टर मार्च पर बॉर्डर पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की नजर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें इंटेलीजेंस इनपुट मिल रहे है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन इस ट्रैक्टर रैली में कोई गड़बड़ी फैला सकते हैं. पुलिस के मुताबिक उन्हें हाल ही में 308 ऐसे ट्विटर हैंडल का पता चला है जो किसानों की इस ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए बनाए गए है.26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सहमति बनने के बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोरों पर हैं. पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात तक टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 20 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं. किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक एक लाख ट्रैक्टर आ जाएंगे.किसानों की ट्रैक्टर रैली में डेढ़ लाख से ज्यादा ट्रैक्टर के साथ लाखों किसानों की मौजूदगी होगी. 100 किमी लंबी ये परेड होगी. ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए भी 26 जनवरी को सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालना टेढ़ी खीर साबित होने वाला है.किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले लोगों से 24 घंटे के लिए राशन उपलब्ध रखने के साथ ही परेड के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. एक किसान नेता ने कहा, ‘किसी के पास भी कोई हथियार या शराब नहीं होनी चाहिए. भड़काऊ संदेश वाले बैनर की अनुमति नहीं दी जाएगी.’रैली को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संबोधित करेंगे. इस दौरान किसानों एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन भी सौंपेगा.मुंबई के लिए रवाना हुए किसानों का जन सैलाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में किसान रोड से झंडे लेकर निकल रहे हैं. ये किसान कई कई छोटी यूनियनों से आए हैं और अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले खुद को इकट्ठा कर रहे हैं. इनके कुछ ही घंटों में मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.महाराष्ट्र के 21 जिलों के हजारों किसान आज मुंबई के आजाद मैदान में विशाल रैली करने जा रहे हैं. ये किसान शनिवार को नासिक जिले में इकट्ठे हुए और 180 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मुंबई के लिए रवाना हुए थे. इस रैली का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा 25 जनवरी को मुंबई में किया गया है. संगठन ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक ज्ञापन भी सौंपेगा.
उमर फारूक की रिपोर्ट.