विकास कुमार सिंह -चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट /ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार को एक साल के लिए पान मसाला और गुटखा बनाने-बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार द्वारा लगाया गया ये बैन आगामी सात नवंबर से अगले एक साल तक के लिए प्रभावी होगा. यह बात सरकारी आदेश में कही गई है. राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह निर्णय आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.CM ममता बनर्जी सरकार ने गुटखा, पान और अन्य तंबाकू उत्पादों पर साल 2019 में पहली बार प्रतिबंध लगाया था. अब 7 नवंबर 2021 से 6 नवंबर 2022 तक पश्चिम बंगाल राज्य के किसी खाद्य उत्पाद में संघटकों के रूप में तंबाकू के निर्माण, भंडारण और वितरण पर प्रतिबंध रहेगा. गुटखा व पान मसाला में तंबाकू व निकोटिन का पाया जाना कानूनी अपराध है. कोई भी व्यक्ति तम्बाकू व निकोटिन युक्त खाद्य पदार्थ का निर्माण, भंडारण व बिक्री करता है तो उसके खिलाफखाद्यसुरक्षाऔरमानकअधिनियम2006केतहतकार्रवाईकीजाएगी.दिल्ली में CM केजरीवाल के आदेश पर पिछले साल तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पादों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. दिल्ली सरकार ने चबाने वाले तंबाकू और उससे बने उत्पादों को प्रतिबंधित उत्पादों की दायरे में शामिल किया था.