पटना, ३ नवम्बर । दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर बुधवार को हेल्थ इंस्टिच्युट बेउर स्थित विद्यालय ‘पाटलिपुत्र विद्यापीठ’ की छात्राओं ने विद्यालय परिसर में अनेक आकर्षक रंगोलियाँ बनाकर ज्योतिपर्व का स्वागत किया। छात्राओं ने इन रंगोलियों के माध्यम से न केवल शिक्षकों और अभिभावकों को मोहित किया अपितु अपने कोमल भावनाओं की सूक्ष्म अभिव्यक्ति भी की ।विद्यापीठ के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ , प्रधानाध्यापिका मेनका झा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी ।डा सुलभ ने कहा कि दीपावली का उत्सव केवल श्री राम के रावण के ऊपर विजय प्राप्त कर उनके अयोध्या वापस लौटने की प्रसन्नता की ही अभिव्यक्ति नहीं है, अपितु यह अंधकार पर प्रकाश के शाश्वत विजय का प्रतीक उत्सव भी है । मानव जीवन के समस्त अंधकार मिटे और जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, इसकी शुभाकांक्षा भी इसने सन्निहित है।