प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट दरभंगा/ हाल ही में बेनीपट्टी में एक पत्रकार की हत्या हो गई थी। रविवार को उनके परिवार से मिलने जाने से पहले दरभंगा रुकने पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधेपुरा राजेश रंजन (पप्पू यादव) का दरभंगा के एनएच-57 स्थित एक निजी होटल पर रुकना हुआ इसी बीच जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के स्थानीय दरभंगा से जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना खान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहकर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का स्वागत किया। बेनीपट्टी के पत्रकार बुद्धिनाथ झा के निर्मम हत्या हो गई हैं। जिनके परिवार से मिलने जाने से पूर्व उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित किया पप्पू यादव ने संवाददाताओ को सम्बोधित करते हुए कहा हर दिन हत्याएं हो रही है और प्रशासन शराब के कारोबार में लगी है सरकार और प्रशासन मुख दर्शक बनी हुई है। बिहार और दरभंगा में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है अपराधी बेलगाम प्रशासन खुद को अपराधियों के हवाले कर रखा हैं शराब और शराबी के उलझन में प्रशासन उलझी हुई है उसे शराब के सिबा कुछ दिखता ही नहीं है उन्होंने कहा जब शराब ही नहीं रही है तो प्रशासन कर क्या रही है सारे काम को छोड़कर पूरी व्यवस्था शराब के कारोबार में लग चुकी है जहरीली शराब से कई ऐसे परिवार के काम आने वाले मौत के आगोश में समा गए इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा वही मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष द मुन्ना खान ने कहा शराब से हुई मौत हो रही है खुलेआम शराब दिख रहा है जिसका उधर एक पर्व के मौके पर एक शराब पीने वाले व्यक्ति ने शराब लगाते हुए दिखाया है और जब शराब मिल ही रही है तो कैसी व्यवस्था इसे रोकने में लगी हुई है ना शराब रुक रहा है और ना अपराध की घटनाएं रुक रही है दोनों बड़ी तेजी से बढ़ रहा है हालांकि प्रशासन इसे रोकने की बात कहती है जो सबके सामने है आईने की तरह साफ है