प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के राज्य के सभी स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की. स्वस्थ सचिव राजेश भूषण ने कहा विदेश जाने वाले यात्रियों को विशेष जांच कराई जाए, विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी तुरंत बढ़ाई जाए. ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा हम ऐसा नहीं मानते कि rt-pcr जांच में ओमीक्रोन नहीं आएगा. बलराम भार्गव ने सलाह दी वे मामलों के शीघ्र जांच के लिए जांच को तेज करें. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को सलाह दी कि वे विभिन्न हवाई अड्डा,बंदरगाह और सीमापार बिंदुओं से देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखें. राज्यों को नया परामर्श भेजा गया. राज्य बचाव के उपाय कम ना करें. विदेशी यात्रियों की कड़ी निगरानी रखा जाए. पॉजिटिव नमूने जांच को तुरंत भेजा जाए.