प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /COVID 19 के 9419 मामले 24 घंटे में देश में आ पाए गए, बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1009की बढ़ोतरी हो गई. स्वास्थ मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आंकड़े जारी किए गए. जिसमें 149 मरीजों की जान ली. मुंबई महानगर पालिका ने दो ओमिक्रोन कि मरीजों की पुष्टि की. करुणा महामारी के खतरे के मद्देनजर भारत में अंतरराष्ट्रीय चरणों पर 31 जनवरी तक स्थगित कर दिया. उड्डयन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए राज्य को तैयारी के निर्देश दिए गए. केंद्र सरकार ने कोरोना मामला में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुये राज्यों को अस्पताल की तैयारी की समीक्षा करने की सलाह दी. कोरोना के उपचार में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण दवा का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.