कौशलेन्द्र पाराशर की ग्राउंड रिपोर्ट -वाराणसी मुख्य ब्यूरो / भव्य विश्वनाथ धाम को राष्ट्र को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की आप आत्मविश्वास के साथ इनोवेशन का इस्तेमाल करें. देश में बनी चीजों पर गर्व महसूस करें. बाबा विश्वनाथ की कृपा से भारत का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प अवश्य पूरा होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के बाद बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर, सुमित चिदानंद मुनि सहित अनेक संतो से मुलाक़ात की.प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की शक्ति और भक्ति के सामने कोई टिक नहीं सकता. हर भारतवासी के अंदर असमर्थ और सकती है जिसमें बड़ी बड़ी चुनौती का सामना कर सकता है. भरत अपनी संस्कृति पर गर्व और समर्थ पर भरोसा करना सीख गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन संकल्प दिलाए, कहा स्वच्छता पर ध्यान दें. सृजन करने का प्रयास करें, और आत्मनिर्भर बने. इन संकल्प के माध्यम से देश के समग्र विकास के लिए कर्तव्य भाव से एकजुट होने का प्रयास किया जाये. प्रधानमंत्री मोदी ने फिर एक बार ओकल फॉर लोकल पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य विश्वनाथ धाम बनाने वाले श्रमिकों -इंजीनियर और कामगारो के समूह से मुलाकात की. उनके साथ बैठे और भोजन भी किया.