कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा महाराष्ट्र के पुणे के मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुआ हादसा दुःखद। हादसे में बिहार के कटिहार के 5 मजदूरों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है, शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। महाराष्ट्र के पुणे में हुए हादसे में मृत बिहार के मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रू० अनुग्रह अनुदान तथा हादसे में घायल बिहार के लोगों को 50-50 हजार रू० दिया जाएगा।
