चंडीगढ़ – निखिल दुबे, संवाददाता
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चंडीगढ़ में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नेता चुन लिया गया है. बैठक के बाद खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान जननायक जनता पार्टी (JJP)के नेता दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ मौजूद थे.खट्टर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ऐलान किया कि वह कल यानी रविवार दोपहर सवा एक बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं खट्टर ने साफ किया दुष्यंत चौटाला राज्य के डिप्टी सीएम होंगे. सूत्रों ने इससे पहले राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात कही थी. वहीं जेजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि पार्टी दुष्यंत की मां नैना चौटाला को डिप्टी सीएम बनाने पर विचार कर रही है. हालांकि खट्टर के ऐलान से इन दोनों ही अटकलों पर विराम लग सकता है.इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यह साफ कर चुके हैं कि डिप्टी सीएम का पद पार्टी की सहयोगी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को दिया जा रहा है. इस बीच जेजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी नैना चौटाला को डिप्टी सीएम बनाने पर विचार कर रही है.