प्रिया सिन्हा -दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की बात,किया युद्ध खत्म करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि युद्ध को तत्काल खत्म करते हुए राजनीतिक वार्ता के रास्ते पर लौटने का आग्रह है. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वार्ता में राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री के वितरण के संबंध में हाल के घटनाक्रम की जानकारी दी. करीब 25 मिनट की वार्ता में प्रधानमंत्री ने दृढ़ विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल इमानदारी और बातचीत से ही हल किया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा के संबंध में राष्ट्रपति पुतिन को अवगत कराया. प्रधानमंत्री के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए.