पटना /राजनीतिक गलियारों में चर्चा- स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा के अंदर संविधान का पाठ पढ़ाने वाले CM नीतीश ने सरकार चलाने के लिये BJP के सामने झुके.लखीसराय के DSP रंजन कुमार के-साथ दो SHO को उनके पद से हटा दिया गया. विधायकों ने इनके खिलाफ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और स्पीकर के साथ कथित कदाचार के लिए एक विशेषाधिकार नोटिस दिया था।अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने डीएसपी रंजन कुमार, बीरूपुर SHO दिलीप कुमार सिंह और SHO संजय कुमार सिंह पर आरोप लगाया था कि जब उन्होंने इस मुद्दे को उठाया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इसी मुद्दे को लेकर नीतीश, स्पीकर पर भड़क गए थे, अब उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।बिहार में सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के सामने झुकते दिखे हैं। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा के अंदर संविधान का पाठ पढ़ाने वाले नीतीश ने अब उनकी बात मान ली है। नीतीश को नजदीक से समझने वाले लोगों का मानना था कि नीतीश कुमार कभी भी इस तरह का व्यवहार किसी के साथ नहीं करते हैं. कैसे हुआ भगवान ही जाने. कई राजनीतिज्ञों ने कहा कि नीतीश के शासन में अफसर साहिब बेलगाम हो गया है. जहां पहले SHO का बदली करवाने के लिए विधायक की काफी होता था. आज बिना मुख्यमंत्री के इशारे पर पत्ता भी नहीं हिलता है.