कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बिहार वासियों को लेकर कितने चिंतित हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं कि चौटाला की बरसी पर हरियाणा जाने वाले थे. उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया इसकी जानकारी उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दी.मुख्यमंत्री का आदेश कि वायरल बुखार को लेकर विभाग जो कदम उठा रहा है, मीडिया के माध्यम से लोगों को दें। शहरी क्षेत्रों में जिनका टीकाकरण बचा हुआ है, उनका जल्द-से-जल्द टीकाकरण करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य तेजी से पूरा करें। मुंबई, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अवश्य करायें। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखें। इन जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था रखें।कोरोना टीकाकरण कोरोना से बचाव का कारगर उपाय है। इसके साथ ही कोरोना की जांच भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाया जाये । इसे प्रतिदिन दो लाख तक ले जायें।सभी मास्क का प्रयोग जरूर करें। यह कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ अन्य वायरल बीमारियों से बचाव में भी उपयोगी है। माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को सचेत एवं जागरुक करते रहें। मुख्यमंत्री बच्चों को लेकर बेहद चिंतित है.