धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने साफ कह दिया- लोकसभा में राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्ष के 16 दलों की ओर से जेपीसी की मांग से सरकार डर गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जेपीसी की मांग पर समझौता नहीं हो सकता. जयराम रमेश ने कहा कि संसद में गतिरोध को खत्म करने के लिए जेपीसी गठन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. अडानी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की विपक्ष की मांग को कोई हटा -डिगा नहीं सकता. अपना इंटरव्यू में कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने अदानी समूह कई गंभीर आरोप भी लगाए. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है. जबकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में गतिरोध के लिए सिर्फ और सिर्फ सत्ता पक्ष ही जिम्मेदार है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी चाहते हैं कि लोकसभा चले तो उनको जेपीसी का गठन करना ही होगा.