सियाराम मिश्रा -वरीय संपादक ” कंट्री इनसाइड न्यूज़ “वाराणसी कार्यालय से । भीषण अग्निकांड का गवाह बने काशी विद्यापीठ रोड स्थित अपार्टमेंट अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर के बिल्डर आरसी जैन व प्रभात ढंढानिया के खिलाफ शनिवार को सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। आग से अपार्टमेंट के जिस फ्लैट संख्या 401 में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा उसके मालिक राकेश गुप्ता की ओर से तहरीर पर यह कार्रवाई की गई।राकेश ने तहरीर में आरोप लगाया है कि बिल्डर आरसी जैन व प्रभात ढंढानिया की लापरवाही भरे कार्य की वजह से मेरा फ्लैट जल गया। आग से बचाने के मुताबिक बिल्डिंग को नहीं बनाया गया है। कहीं भी फायर अलार्म नहीं लगाया गया है। बिल्डिंग में आग बुझाने के अन्य उपकरण भी नहीं थे। ग्राउंड फ्लोर पर आग बुझाने के पाइप की लंबाई मात्र प्रथम तल तक की थी। बिल्डर द्वारा इस बिल्डिंग में आग बुझाने के कोई भी उचित प्रबंधन नहीं किए गए हैं। इसके कारण आग पर उचित समय पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड और लोगों द्वारा चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फ्लैट और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उन्होंने नुकसान हुए सामानों की सूची भी पुलिस को सौंपी है।एफआइआर के नाम पर पुलिस भी दौड़ाती रही : आग से जूझने के बाद बिल्डर के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए भी अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर के लोगों को कम जूझना नहीं पड़ा। राकेश गुप्ता ने सिगरा थाने में तहरीर शुक्रवार को ही दे दी थी। जांच के नाम पर इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गयी। शनिवार की सुबह एक बार अपार्टमेंट के कई लोग थाने पहुंचे तो उन्हें नगर निगम चौकी जाने की सलाह दी गयी। अपार्टमेंंट के लोग यहां पहुंचे तो कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मिल गए। उन्होंने लोगों से बातचीत किया जब यह जानकारी हुई कि एफआईआर के भटक रहे हैं तो तत्काल पुलिस अधिकारियों से बात की। इसके थोड़ी देर बाद ही सिगरा थाने से फोन आया। इसके बाद अपार्टमेंट के लोगों को पुलिस ने बुलाकर एफआइआर दर्ज कर ली।