प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में आज उस समय छात्र-सुविधाओं में एक नई कड़ी जुड़ गई जब छात्राओं के लिए ‘सेनेट्री वेंडिंग’ मशीन का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह और इनर ह्विल कल्ब की डिस्ट्रिक चेयर परसन श्रीमति पुनम ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया । विदित हो कि मौर्या, सौम्या एवं पटना वणश्री इनर ह्विल कल्ब ने संयुक्त रूप से टी.पी.एस.कॉलेज में यह सुविधा प्रदान की है । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमति पुनम ने कहा कि उनका कल्ब अभी तक सौ से अधिक मशीन विभिन्न स्थानों पर लगा चुका है । मौर्या, सौम्या और पटना वणश्री की अध्यक्ष सर्वश्रीमति रेणु वारशले, जंयति झा एवं किरण झा ने अपने भाषण में कहा उन्हें कॉलेज आकर और यहाँ का माहौल देखकर काफी प्रसन्नता हुई । वह निकट भविष्य में कॉलेज में कई जागरूका कार्यक्रम और शिविर का आयोजन करेंगी । प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छात्राओं के लिए वेंडिग मशीन की सुविधा देकर इनर ह्विल कल्ब ने सरहाणीय काम किया है हम कल्ब के आभारी हैं । इससे कॉलेज की छात्राओं को बहुत सुविधा होगी । प्रधानाचार्य ने कहा कि बहुत दिनों से उनकी इच्छा थी कि यह सुविधा मुहय्या करायें परन्तु यह काम नहीं हो पा रहा था । इस कार्य को मुर्तरूप देने में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बॉटनी विभाग की अध्यक्ष प्रो. रिमझिम शील का योगदान सराहणीय है । समारोह को प्रो. श्यामल किशोर और प्रो. रिमझिम शील ने भी सम्बोधित किया । डॉ. रूपम ने अतिथियों का स्वागत, मंच संचालन डॉ. नुपुर और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अबू बकर रिज़वी ने किया । इस अवसर पर प्रो. अंजलि, प्रो. उषा किरण, प्रो. एस.ए.नूरी, प्रो. ज्योत्सना, डॉ. शशिप्रभा दूबे, डॉ. नूतन कुमारी के इलावा बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद थीं । प्रो. अबू बकर रिज़वीमिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज,पटना ने दी.