प्रिया सिन्हा -दिल्ली / दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी कई ठिकानों पर ED की छापेमारी. ऐसा बताया जा रहा है कि एक प्रमुख स्कूल चलाने वाले व्यवसाय क्षमा के कई प्रमुख दलों से जुड़े परिसरों पर भी छापेमारी की गई. ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रतीक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. अभी मंत्री सत्येंद्र जैन न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी जमानत पर दिल्ली की एक अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है. ईडी के अधिकारियों ने दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार तथा उनके खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपया की बेहिसाब नगदी और 133 सोने के सिक्के जब किए गए. प्रवर्तन निदेशालय( ED )के अधिकारियों ने संशोधन मामले में दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन के अन्य करीबियों पर भी उसकी नजर है.