अभिषेक सिंघानिया की रिपोर्ट /राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अत्याधुनिक सिटी स्कैन अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन किया. इसी दौरान कालिका पुर की एक महिला फरियादी पर मंत्री की नजर पड़ी. महिला ने मंत्री से एक बोतल खून मुहैया कराने की फरियाद लगाई. महिला ने बताया कि उसका पति जॉन्डिस की बीमारी से ग्रसित है. अपने- परायों से खून का प्रबंध किया मगर डॉक्टरों ने और खून का प्रबंध करने को कहा है. महिला ने बताया कि उनके पास पैसे भी खत्म हो चुके हैं. इसके बाद मंत्री ने खुद खून देने की ठानी और महिला को खून मुहैया कराया.