प्रिया सिन्हा की विशेष रिपोर्ट,झारखण्ड ब्यूरो /आदिवासी परम्परा से स्वागत होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत,प्रधानमंत्री 12 जुलाई को देवघर में -CM हेमंत सोरेन करेंगे स्वागत.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर मे आ रहे हैं l इस दौरान पीएम राज्य से संबंधित केन्द्र के विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे l जहां पीएम सूबे के लोगों को 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे। इसमे सबसे महत्वपूर्ण देवघर एयरपोर्ट का उद्धाटन शामिल है l इसके अलावा देवघर एम्स 250 बेड के वार्ड का भी उद्धाटन करेंगे l साथ ही नेशनल हाईवे फोर लेन, रेलवे जुड़ी विभिन्न योजनाओं का उद्धाटन या शिलान्यास भी करेंगे l गैस पाइपलाइन लाइन, एलपीजी प्लांट का शिलान्यास भी होना है l साथ ही बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे l साथ ही बीजेपी कार्यक्रम मे शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे l वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम की कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुख्ता करे, कोई कमी न रहे l वही बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत देवघर मे एतिहासिक होगा l सूबे के लोगों को बड़ी सौगात देंगे l विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के 12 किलोमीटर रोड शौ होगा जिसमे दोनो किनारे झारखंड की सांस्कृतिक की झलक दिखायी जायेगी साथ ही आदिवासी परम्परा से स्वागत होगा.