सन्नी मिश्रा -स्टेट हेड की रिपोर्ट /सामाजिक संस्था “अच्छाई (एक पहल)” ने बिहार विद्यापीठ, एआईसी-बीवी फाउंडेशन, द ग्रेट इंडियन रॉयल एजेंसी, उत्प्रेरक फाउंडेशन के सहयोग से बिहार विद्यापीठ, सदाकत आश्रम, कुर्जी, पटना, में 20 अगस्त, 2022, शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश (रिटायर्ड भ.प्र.से.) ने रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान कुल 21 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया.रेडक्रॉस पटना के पदाधिकारी एवं चिकित्सकों ने शिविर में शामिल होकर अपनी उपस्थिति से होसला बढाया साथ ही उन्होंने रक्तदान के फायदे भी बताएं. विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश ने सभी को रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने अच्छाई(एक पहल) के कार्यो की सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.शिविर में मौजूद अच्छाई(एक पहल) के अध्यक्ष श्री पुष्कर सिंह ने ब्लड की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान की जरूरतों पर ध्यान देने की बात कही, उन्होंने कहा की रक्तदान के प्रति एक अन्धविश्वास फैला हुआ है, हमें उसे दूर करने की जरुरत है. रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, वजन नियंत्रण में रहता है तथा लीवर से जुडी समस्याओं का खतरा कम होता है. अच्छाई(एक पहल) ने शिविर में सहयोग करने वालें संगठनों, सहयोगियों और रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया.
