कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो /RJD संस्थापक लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपने सांसद बेटी मीसा के घर मौजूद, आज RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. लालू प्रसाद यादव 12वीं बाद राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष बनेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी और सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन दिल्ली पहुंच चुके हैं. 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना लालू प्रसाद ने की थी. 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. आज लालू प्रसाद के नामांकन के समय राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम कमांडर और उनके उपमुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव, वन मंत्री तेज प्रताप यादव, मंत्री आलोक मेहता , दिल्ली राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे.