निखिल दुबे की रिपोर्ट बेतिया से : बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बथना पंचायत में बुधवार को किसान जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने चौपाल में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि चंपारण की धरती बहुत उपजाऊ धरती है यह कृषि प्रधान क्षेत्र है नए वैज्ञानिक तरीके से किसान अवगत होकर नए पद्धति से खेती करें जैसे पपीता की खेती मखाना की खेती नरकटियागंज के समहोता में किया गया है किसान चाहेंगे तो यहां कर सकते हैं इसके ऊपर से यहां किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधर जाएगी इसके लिए हम बैंक से फाइनेंस भी करा सकते हैं बथना में उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि फसल के अवशेष भाग को खेतों में जलाएं नहीं जिससे मिट्टी के अंदर उर्वरा शक्ति खत्म हो जाती है जीवाणु जो होते हैं मर जाते हैं जिससे फसल की उपज कम होने लगती है ।किसानों ने अपनी मांग रखा.चौपाल में उपस्थित किसानों ने बथना घाट पर पीपा पुल लगाने का किया मांग । किसानों का कहना था कि गंडक नदी उस पार खेती करने जाने के लिए बहुत असुविधा होती है। बताना घाट पर पीपा पुल का निर्माण हो जाएगा तो किसान अपनी संपूर्ण जमीन कि खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं ।