अभिषेक की रिपोर्ट / उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध जिला उत्पाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त छापामारी अभियान में बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह स्वर्णरेखा नदी के किनारे एवं हुरलुंग नाला के आसपास में चल रही कुल 3 अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया.छापामारी के क्रम में बना हुआ अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया तथा अवैध भट्टियों के आसपास जमीन में गड़े ड्रमों में भरे जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया। अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
