कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे एवं वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडॉर देश के प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनेंगे : नरेंद्र मोदी ने दौसा में कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित होते भारत के एक और भव्य तस्वीर आप देख सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब दिल्ली और जयपुर की दूरी 3 घंटे की हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व 38 सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हमेशा हमारे सैनिकों के शौर्य को कम करने का प्रयास करती है. रेल मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए क्योंकि कांग्रेस के सरकारों ने से डर से सीमावर्ती इलाकों में विकास नहीं करवाया की कहीं उनकी बनाई नई सड़कों का इस्तेमाल दुश्मन न कर ले लेकिन कांग्रेस को यह पता ही नहीं था कि सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेनाओं को बखूबी आता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के फंड को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि यह एक्सप्रेसवे राजस्थान में भी विकास का नया गति देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिसके राजमार्गों को अगले साल तक अमेरिका के बराबर किया जा रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के खंड का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.