प्रियंका की रिपोर्ट /सारण में होने वाले शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए भाजपा के प्रत्याशी स्नातक क्षेत्र से डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह और शिक्षक से से डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं और इन दोनों उम्मीदवारों की जीत के लिए भाजपा लगातार प्रयास कर रही है इसी क्रम में आज नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने छपरा के स्नेही भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और अबकी चुनाव में उनकी हार पक्की है वहीं उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुद्दे पर जो जांच कमेटी बैठाई गई थी उसका क्या हुआ और अभी तक जांच रिपोर्ट क्यों नहीं आई इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों उम्मीदवारों की जीत पक्की है और इसको अब कोई रोकने वाला नहीं है वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार अपना बराबर स्टैंड बदलते रहते हैं और भी 1000000 नौकरी की बात करते हैं लेकिन आज सात लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं नीतीश कुमार इस मामले में कुछ नहीं कर पा रहे हैंइसी बीच पत्रकारों ने बेतहाशा बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया तो बढ़ोतरी को लेकर उन्हों ने कहा कि हमलोगो ने सदन में इस का विरोध किया है और सरकार केंद्र से सस्ती बिजली खरीद कर महंगी बिजली की सप्लाई कर रही है और सब्सिडी भी नहीं दे रही है जिसके लिए हम देखना चाहते हैं कि राज्य सरकार की जय कदम उठा रही है उसके बाद हम रणनीति तय करेंगे.