पटना : सेफ्टी इंडिया ने डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहित करते हुए बिहार में अपने सेफ्टी क्यूआर को लॉन्च किया है। यह सेफ्टी क्यूआर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए लोगों को डिजिटल सेल्स प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। कदमकुआं स्थित होटल अशोका रेसीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम के तहत इस सेफ्टी क्यूआर की लॉन्चिंग सेफ्टी इंडिया के निदेशक संजय डे, सेफ्टी इंडिया के निकुंज झावेरी, आकांक्षा झा एवं सेफ्टी इंडिया के बिहार एसोसिएट पार्टनर टीडी एंड कंपनी के निदेशक मनोहर झा के द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया। इस मौके पर सेफ्टी इंडिया के निदेशक संजय डे ने कहा कि हमें बिहार में सेफ्टी क्यूआर पेश करने की अत्यंत खुशी है। यह एक इनोवेटिव, सबसे अलग और उपयोगी पेशकश है, जो छोटे – बड़े उधमियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन की गई है। यह सेफ्टी क्यूआर उद्योग के क्षेत्र में सबसे विशेष है क्योंकि यह लोगों की जरूरत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत डिजिटल इंडिया के उद्देश्य की ओर बढ़ने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। सेफ्टी इंडिया के बिहार एसोसिएट पार्टनर टीडी एंड कंपनी के निदेशक मनोहर झा ने बताया कि आज सेफ्टी इंडिया के तहत सेफ्टी क्यूआर कोड, सेफ्टी डोर बेल व सेफ्टी बिज़नेस क्यूआर लॉन्च किया गया है जो लोगों को मात्र 1499 रुपये के वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इसके वार्षिक शुल्क के तहत हम व्यापारिओं को सेफ्टी बार कोड, वेब लिंक तथा यूट्यूब चैनल, निशुल्क आभा कार्ड, निशुल्क मेरा अधिकार, नया पैन एक्टिवेशन सहित अन्य जरुरी सुविधाएं मुहैया कराएंगे जिससे वो अपने व्यापार को बढ़ा सकें। इस क्यूआर के तहत छोटे, मध्यम एवं बड़े व्यापारी अपना व्यापार बढ़ाने तथा आम लोग सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सहायता के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में सेफ्टी इंडिया से जुड़े सभी लोगों की उपस्थिति रही।