बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड नए हाई पर बंद हुआ। बैंक रिकैपिटलाइजेशन प्लान, पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और इंफ्रा सेक्टर बूस्ट जैसे फैक्टर्स से इन्वेस्टर्स के मजबूत सेंटीमेंट दोनों प्रमुख इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 33 हजार के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10300 के करीब बंद हुआ। पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 435 अंक बढ़कर 33,042 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 88 अंक चढ़कर 10295 अंक पर बंद हुआ। सेक्टर इंडेक्स में फार्मा और रियल्टी में गिरावट रही।
मार्केट में तेजी की वजह
– फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्ट जगदीश ठक्कर का कहना है कि बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन प्लान और इंफ्रा सेक्टर को बूस्ट मिलने से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है।
– एशियाई बाजारों में मजबूती से घरेलू स्टॉक मार्केट का सेंटीमेंट्स मजबूत हुआ है।
– मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर एशियाई बाजारों में दिखा है।
निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
मोदी सरकार के बूस्टर प्लान से बुधवार को निफ्टी जहां पहली बार 10300 को करने में कामयाब। वहीं, सेंसेक्स ने 33117.33 का रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल बनाया। कारोबार में निफ्टी 10,340.55 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा।
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 52 हफ्ते के हाई पर
बैंक रिकैपिटलाइजेशन प्लान से बुधवार को सरकारी बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया, जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 52 हफ्ते का ननया हाई 4,041 बनाया। पीएनबी 48.88 फीसदी, कैनरा बैंक 38.76 फीसदी, यूनियन बैंक 34.32 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 33.48 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 28.54 फीसदी, एसबीआई 26.92 फीसदी, ओरिएंट बैंक 25.40 फीसदी, इलाहाबाद बैंक 22.38 फीसदी, इंडियन बैंक 19.63 फीसदी, आईडीबीआई बैंक 19.15 फीसदी, आंध्रा बैंक 18.72 फीसदी और सिंडिकेट बैंक 16.87 फीसदी की तेजी से पीएसयू बैंक इंडेक्स 29.63 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 916 अंक का उछाल आया।
निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स 7 साल के हाई पर
सरकार के 7 लाख करोड़ रुपए के भारतमाला प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने से बुधवार को इंफ्रा कंपनियों के शेयरों में तेजी से निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 7 साल के हाई पर पहुंच गया है। एलएंडटी, एनसीसी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, सिमेंस, इंजीनियर्स इंडिया और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई।
PNB-SBI के शेयर साल के हाई पर
सरकार के इस ऐलान के बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी दिखी, जिससे पीएनबी और एसबीआई का शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। पीएनबी ने 206.55 के नए हाई पर पहुंचा। वहीं एसबीआई ने 328.05 का नया हाई बनाया। जबकि कैनरा बैंक ने 444.10 के नए स्तर पर पहुंच गया।
130 से ज्यादा स्टॉक ने बनाया साल का नया हाई
सरकारी फैसलों के बूस्ट से चौतरफा खरीदारी के बीच बीएसई पर 130 से ज्यादा स्टॉक साल के नए हाई पर पहुंच गया। बजाज कॉर्प, बर्जर पेंट, भारती एयरटेल, कैनरा बैंक, पीएनबी, एसबीआई, गेल, गार्नेट एचईजी, एनबीसीसी, एनसीसी, एनटीपीसी, पीएनसी इंफ्रा, रैडिको, रैन इंडस्ट्रीज, सेल समेत 132 स्टॉक 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंचे।
स्मॉलकैप गिरे, मिडकैप में दिखी तेजी
बुधवार के कारोबार में स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। शिवा सीमेंट, एनआईआईटी, एडलवाइज, इलेक्ट्रोस्टील, कैन फाइनेंस होम, ईएसएल 8.91-6.04 फीसदी गिरकर बंद हुए।
हालांकि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.42 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक, सेल, यूबीएल, जीएमआर इंफ्रा, नेशनल एल्युमीनियम, ग्रुह फाइनेंस, एंडुरेंस 38.05-3.49 फीसदी तक बढ़े।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
– मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 168 प्वाइंट बढ़कर 23442 प्वाइंट पर बंद हुआ। नैस्डैक 12 प्वाइंट चढ़कर 6598 प्वाइंट पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15% की तेजी के साथ 2569 के लेवल पर बंद हुआ है।