प्रियंका भारद्वाज -लखनऊ / सोनेलाल पटेल के 74वीं जयंती पर बोले गृह मंत्री अमित शाह – विपक्षी दलों के शासन में पिछड़ा समुदाय के साथ किया गया भेदभाव. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आयोग बनाकर पिछड़े समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान्यता दी. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कई बार सत्ता में रहे लेकिन उन्होंने कभी पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी. इसी कारण दलित और आदिवासी समुदाय की तर्ज पर पिछड़ा आयोग का गठन नहीं हो पाया. पिछली सरकारों ने पिछड़ा समुदाय के साथ हमेशा भेदभाव किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा पिछड़ा समाज को मजबूत करने की दिशा में काम किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल को पिछड़ा समाज के 27 नेता मंत्री बन कर अपने समुदाय की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभा में अपना संबोधन दिया और सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.