प्रियंका की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम सहीत 508 रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास हेतु वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किए। बड़ी बात का चर्चा रहा कि पुनर्विकास शिलान्यास पट्ट पर हिंदी अंग्रेजी के अलावा संस्कृत का जगह दिया गया।सासाराम रेलवे जंक्शन परिसर में यह भव्य कार्यक्रम में काफी संख्या में मौजूद लोग गवाह बने। आयोजित इस कार्यक्रम में सासाराम राजद विधायक राजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में बोले की सासाराम स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस रोकने के लिए एक कई वर्षों से आश्वासन दिया जा रहा है वहीं सासाराम से पटना हेतु एक ट्रेन का मांग करता हूं कि जनता लंबे समय से यह मांग पूरी हो सके।सांस्कृतिक कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय सहित अन्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को शामिल नहीं कर विभिन्न निजी स्कूलों के बच्चों को शामिल करना चर्चा का विषय बना रहा।इस दौरान भाजपा के एमएलसी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर मौजूद लोगों कि तालियां बटोरे।गौरतलब हो कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के पुनर्विकास के फेहरिस्त में सासाराम रेलवे जंक्शन को भी शामिल किया गया है।जिसके शिलान्यास वचुवर्ल माध्यम से किया गया।