प्रिया सिन्हा *बेंगलुरु मुख्य ब्यूरो / प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणा – डिजिटल भविष्य का नींव रखेगा जी- 20. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय अर्थव्यवस्था आशा की किरण बनकर चमक रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग मंच पर एक अभियान संबंधी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि मजबूत वृद्धि और अनुकूल भावना के साथ भविष्य अच्छा जनक दिखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि इस गति को बनाए रखें और 140 करोड भारतीयों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के ज्यादा पर पहुंचना एक अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने उनको जानकारी दी कि 67 परसेंट खाते ग्रामीण और अर्धसहरी क्षेत्र में खोले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल भारत सरकार द्वारा ले गए प्रयोगों के बारे में कहा कि जनधन खाता आधार और मोबाइल से वित्तीय लेनदेन में क्रांति ला दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा बेसिक चुनौती पढ़ने के लिए सुरक्षित और समावेशी समाधान पेश करता है.