Kaushlendra Pandey /ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से – 60 साल से लंबित धारा 370 को हटाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125 में स्थापना दिवस को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में कोई शॉर्टकट बड़े तात्कालिक लाभ पहुंचा दे पर लॉन्ग टर्म सोच ही लॉन्ग टर्म सोच हीं लाभ पहुंचती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि सिर्फ तत्कालित लाभ के लिए कम करें या लंबे समय का नजरिया अपना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अलग-अलग समय सीमा तय कर अपने काम को करें. प्रधानमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल की अवधि में कई अभूतपुर फैसले की है और लंबित फैसला से मुक्ति देश को दिलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 60 साल से लंबी धारा 370 को हमने हटाए. पिछले 40 साल से पूर्व फौजियों को वन रैंक वन पेंशन देने की मांग थी उसे भी मैंने हीं पूरा किया.