CIN /राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पटना में लोहिया पथ चक्र के उद्घाटन का विरोध करने वाली भाजपा को इस बात का जवाब देना चाहिए कि जब वह सत्ता में थे तो क्यों नहीं इस मामले को आगे बढ़ाया ।और आज जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी बिहार में विकास को मजबूत आयाम दे रहे हैं और पटना के सड़कों के कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रहे हैं तभी भाजपा इस पर अनर्गल पर प्रलाप कर रही है ,जबकि विकास के मामले में विपक्षी दलों को आमजन तथा राज्यहित में सहयोगात्मक और सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए, जिससे कि विकास को आयाम मिल सके ।और महागठबंधन सरकार का जो संकल्प है विकास में सभी को साथ लेकर चलने का उसको आगे बढ़ाया जा सके.