शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर /पटना (2 सितम्बर, 2024) : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय की 102 वीं जयंती पर पूरे प्रदेशवासिओं ने उन्हें नमन किया। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री एवं स्व. दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चन्द्रिका राय एवं उनके परिजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. दारोगा प्रसाद राय जी के नया सचिवालय परिसर के समक्ष स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन तथा बिहार गीत एवं देश भक्ति गीत का भी गायन किया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम से पूर्व दारोगा राय पथ स्थित ट्रस्ट भवन में दारोगा प्रसाद राय स्मारक न्यास के तत्वावधान में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व न्यास के अध्यक्ष चन्द्रिका राय, पूर्णिमा राय, ऐश्वर्या राय, अपूर्व राय, न्यास के सचिव बिपिन कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम बाबू, अलीनगर भावी प्रत्याशी नीतीश प्रभाकर, शैलेश तिवारी सहित न्यास के अन्य सदस्यों द्वारा तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके पश्चात आगत अतिथिओं द्वारा 102वीं जयंती समारोह पर एक स्मारिका – ” दारोगा राय – संपूर्ण व्यक्तित्व ” का विमोचन भी किया गया। पूर्व मंत्री व न्यास के अध्यक्ष चन्द्रिका राय ने कहा कि स्व. दारोगा प्रसाद राय एक प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। हर परिस्थिति में उनका लोगों से सीधा जुड़ाव था। उन्होंने कहा कि हमें स्व. दारोगा प्रसाद राय जी के नैतिक मूल्यों एवं उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। वहीं न्यास के सचिव बिपिन कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय जी के 102वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आज पटना, परसा, छपरा व बजैहियाँ सहित राज्य के अन्य जगहों पर उनकी जयंती मनाई गई है। उन्होंने कहा कि परसा एवं छपरा के समारोह में हजारों की भीड़ ने समारोह को और भव्य बनाया।