तोपचांची: धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को (डालसा) की ओर से जागरूकता कार्यक्रम (शिविर) आयोजित किया गया. धनबाद की सिविल ने ग्रामीणों को डालसा से मिलने वाले सरकारी लाभ व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड प्रमुख आंनद महतो ने कहा कि डालसा का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान में उपस्थित व्यक्ति को न्याय दिलाना है. डालसा के द्वारा लोगों को निःशुल्क न्याय दिलाया जाता है. विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कहा कि सरकार के द्वारा बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन ग्रामीणों क्षेत्रों के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि डालसा के द्वारा निशुल्क वकील दिलाया जाता है.