Kaushlendra Pandey /शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की अग्रिम संस्था तक्षशिला फाउंडेशन एवं एक्स पटना ने शनिवार को राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में अपना नवमा स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया|यह संस्था बिहार में विगत कई वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र की विभिन्न विभागों की शिक्षा और शिक्षण में कार्यरत है और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एकमात्र संस्था है| इस संस्था के अंतर्गत एक्स ग्रुप आफ कॉलेजेज जिसमें रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर, ड्रेसर, नर्सिंग b.ed, डीएलएड कि डिप्लोमा बैचलर और मास्टर डिग्री कोर्सेज की शिक्षा दी जाती है| इनका अपना खुद का बिहार का सबसे अत्याधुनिक लैब है जहां बच्चे प्रशिक्षण ले प्रदेश, देश और विदेश के चिकित्सा क्षेत्र में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं|
संस्थान के अध्यक्ष माननीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और यह संदेश दिया कि इसी तरह ‘एक्स ग्रुप’ शिक्षा के क्षेत्र में सदा अपना परचम लहराता रहेगा|
इसी अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर राजहंस सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बिहार के चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में ‘एक्स ग्रुप’ की सहभागिता को दृढ़ संकल्पित किया और यह भी कहा की एक्स ग्रुप के कॉलेजेज की बिहार में शाखा कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बेऊर, धनरूआ और झारखंड में रामगढ़ में है|इस कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक डॉक्टर शिल्पी सिंह, डॉक्टर आयुषी सिंह, प्रशासनिक प्रमुख श्रीमती श्वेता सिंह, अनुष्का सिंह, आशना जिंदल, मनोरमा, प्रताप इत्यादि भी मौजूद थे|